बारीं को 83 लाख रुपए का सामुदायिक भवन

By: Feb 29th, 2020 12:22 am

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया शिलान्यास; सराय भवन का किया लोकार्पण, 25 लाभार्थियों को दिया सम्मान

टौणीदेवी –केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बमसन (टौणीदेवी) विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीं में लगभग 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केंद्र भवन की आधारशिला रखी तथा बारीं में सराय भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास तथा पंचायती राज विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन के निर्मित हो जाने से स्थानीय लोगों को विभिन्न इंडोर व आउटडोर सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने भवन के लिए विभिन्न मदों से राशि स्वीकृत करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के विस्तारीकरण के लिए कुछ अन्य प्रावधान भी किए जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी ओर से 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।  इससे पूर्व उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अराध्या, अमायरा, दिशा ठाकुर, बलरी ठाकुर, अक्षरा, यशिका, अन्वीं, तनिष्का, आरुषि, पारुल, समायरा व प्रिंशा शर्मा को उपहार स्वरूप किट वितरित की। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों की नैंसी वर्तिका शर्मा, माहीं, अंजलि, दर्शना व प्रियांशी को 12-12 हजार की सावधि राशि के ड्राफ्ट, सशक्त महिला योजना के अंतर्गत सशक्त महिला केंद्र बारीं, सिकांदर, बराड़ा तथा पटनौण की सदस्यों को संगीत वाद्य यंत्र तथा पंचायत सचिव पटनौण अजय कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि व स्मृति चिह्न तथा दूसरे स्थान पर पंचायत सचिव समीरपुर चुन्नी लाल को 750 रुपए की प्रोत्साहन राशि व स्मृति चिन्ह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, मंडलाध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर,   जिला भाजपा अध्यक्ष  बलदेव शर्मा, जिला परिषद सदस्य विरेंद्र सिंह, पंचायत समिति टौणीदेवी के अध्यक्ष सुभाष चंद, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान बबिता ठाकुर, उपायुक्त हरिकेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App