बीआरओ के महानिदेशक ने अटल टनल का लिया जायजा

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

मनाली –करीब पांच माह बाद देश को समर्पित की जाने वाली अटल टनल के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर जहां  अंजाम दिया जा रहा है, वहीं बुधवार को सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने अटल सुरंग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने  निर्माणाधीन सुरंग के बारे में जानकारी हासिल की।  सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने अटल टनल में पहुंचते ही जहां जवानों की जमकर तारिफ की, वहीं उन्होंने कहा कि अटल टनल के निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे जवानों की जीतनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि 8.8 किलो मीटर लंबी अटल टनल का 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है, अन्य बचे शेष काम को भी युद्ध स्तर पर बीआरओ के जवान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल टनल समारिक दृष्टि से सेना के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में उक्त टनल को जल्द से जल्द तैयार करना बीआरओ का मुख्य लक्ष्य है। इस दौरान सीमा सड़क संगठन के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार अति विशिष्ट सेवा मेडल ने महानिदेशक को सुरंग निर्माण कार्य व विद्युतीकरण के साथ-साथ अन्य तकनीकी कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों, जवानों व मजदूरों के अलावा सुरंग का निर्माण कार्य को अंजाम दे रही कंपनी के इंजीनियरों से भी मिले और उनकी पीठ थपथपाई। इस दौरान अटल टनल परियोजना के मुख्य अभियंता केपी  पुरशोथमन सहित बीआरओ के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App