ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मीटिंगमें गूंजा कुठेहड़ प्रोजेक्ट

By: Feb 14th, 2020 12:22 am

भरमौर – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में गुरुवार को रावी नदी पर निर्माणाधीन कुठेहड़ जल विद्युत परियोजना में रोजगार का मुद्दा खूब गूंजा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा परियोजना का केसरियाकरण कर रही है और बीजेपी समर्थित लोगों को ही रोजगार व काम देने के लिए कंपनी पर दबाव बनाया जा रहा है। लिहाजा कांग्रेस ने दो टूक कहा है कि प्रभावित और आस-पास की पंचायतों के लोगों को रोजगार कंपनी को देना होगा और इसमें राजनीतिक भेदभाव करने की सूरत में प्रोजेक्ट का कार्य नहीं चलेगा। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गरोला स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के पूर्व वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और प्रदेश कांग्रेस के सचिव अमित भरमौरी विशेष तौर पर मौजूद रहे। पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट प्रभावित और आसपास की पंचायतों के लोगों को रोजगार लेने का हक है। लिहाजा इसमें भाजपा-कांग्रेस को छोड़ सभी लोगों को रोजगार और काम प्रदान करना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन राजनीतिक आधार पर प्रोजेक्ट में लोगों की नियुक्तियां करती है तो प्रोजेक्ट का काम भी नहीं चलेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मिलीभगत कर बाहर के ठेकेदारों को यहां काम देने का प्रयास सत्तासीन दल द्वारा किया गया, तो इसके परिणाम भुगतने के लिए भी उन्हें तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में क्षेत्र के सभी लोगों को रोजगार लेने का हक है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर या शुरू हुए कार्यों को अपना बताकर विधायक इसे भाजपा की उपलब्धि बता रहे हैं। इस मौके पर युवा इंटक के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी, संजय ठाकुर, बिंदू ठाकुर, हरबंश कुमार, संजय ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App