भोले के प्रसाद को भी जात-पात!

By: Feb 28th, 2020 12:01 am

मंडी में शिवरात्रि की धाम के दौरान जातीय भेदभाव का वाकया

मंडी – मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में दानी सज्जनों द्वारा हजारों देवलुओं व आम लोगों को परोसी जा रही धाम में जातीय भेदभाव के आरोप लगे हैं। शिवरात्रि मेला समापन से एक दिन पूर्व यू-ब्लॉक में धाम के दौरान इसको लेकर हंगामा भी हुआ। इस दौरान कुछ लोगों में कहासुनी भी हुई है। मामले शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की जांच जिम्मा एएसपी मंडी को सौंप दिया है। वहीं इतने बड़े आयोजन के बीच सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का मामला सामने आने पर दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक मंच भड़क गया है। मंच के संयोजक चमन राही ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीसी मंडी को शिकायत पत्र दिया है। जानकारी के अनुसार यू-ब्लॉक में हंगामा होने के बाद पुलिस ने यू-ब्लॉक में माहौल को शांत कर स्थिति पर काबू पाया। चमन राही ने बताया कि दो दिन पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, लेकिन प्रशासन ने सबक नहीं लिया। उन्होंने जिला प्रशासन से शरारती तत्त्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व इस तरह की कुरीतियों पर पाबंदी लगाने की मांग की है। उधर, पुलिस ने हरकत में आते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, जिनमें एक जिला परिषद सदस्य है और एक अन्य युवक है। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले युवक भी शराब के नशे में थे और उन्होंने जानबूझकर ऐसर किया। हालांकि इतने दिन यहां किसी ने सामूहिक भोज होने के बावजूद कोई सवाल खड़ा नहीं किया। एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि सुशील कुमार नाम के युवक की शिकायत पर दो लोगों दिले राम व विजय कुमार के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एडिशनल एसपी पुनीत रघु करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App