मां गई घर, पिता ने किसी और को दे दिया बच्चा

By: Feb 24th, 2020 12:30 am

सोलन का वाकया; बच्चे को बद्दी में छोड़ बिहार पहुंचा पिता, मां ने पुलिस से की शिकायत

सोलन  – ‘पापा… मैंने अभी न तो ठीक से चलना शुरू किया है और न ही बोलना शुरू किया है। तो क्यों आप मुझे अपने से दूर कर रहे हैं। इसमें मेरा क्या कसूर है कि आप मेरी परवरिश किसी अन्यों के हाथों में सौंप रहे हैं।’ शायद यही सोच रहा होगा, वह दो साल का मासूम, जिसे एक कठोर दिल पिता ने शिमला जिला के एक दंपति को परवरिश के लिए सौंप दिया। बताया जा रहा है कि इस दंपति की अपनी कोई संतान नहीं है। मामला सोलन जिला के तहत बद्दी क्षेत्र का है। यह मामला तब संज्ञान में आया, जब बिहार जिला के छपरा पुलिस थाना में मासूम की मां ने अपने पति के खिलाफ बच्चे को किसी अन्य के हाथों में सौंपने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद छपरा पुलिस ने चाइल्डलाइन सोलन से 1098 पर संपर्क साधा। चाइल्ड लाइन ने छपरा पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर इसकी सूचना बद्दी पुलिस व उस दंपति को दी, जिनके घर में यह बच्चा रह रहा था। बड़ी बात यह कि दंपति उस बच्चे को लेकर स्वयं बद्दी पुलिस के समक्ष पहुंचे और वहां से चाइल्डलाइन के सदस्यों ने पहुंचकर उस मासूम को अपने पास रख लिया। बाद में चाइल्डलाइन की टीम ने मासूम को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसे शिशु गृह में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मासूम के माता-पिता काफी समय से बद्दी में रहते थे। उसका पिता यहां चाउमिन इत्यादि बेचने का काम करता था। इस बीच उसकी मां बिहार गई हुई थी। कुछ दिन बाद उसका पिता भी बिना बच्चे के ही बिहार लौट गया। वहां पहुंचने पर जब मां ने बच्चे के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि पिता ने उसे परवरिश के लिए किसी दंपति को सौंप दिया है। इसके बाद मासूम की मां ने छपरा पुलिस थाना में पिता के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।  चाइल्डलाइन सोलन की जिला को-आर्डिनेटर अनीता शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शनिवार देर रात को बिहार से छपरा पुलिस की चाइल्डलाइन हेल्पलाइन 1098 पर कॉल आई और उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी दी। इसके बाद बद्दी पुलिस को भी जानकारी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App