राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में विधायकों के जोड़तोड़ का खेल, 26 मार्च को पड़ेंगे वोट

By: Feb 29th, 2020 10:42 am

गुजरात विधानसभाराज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी घमासान तेज हो गया है. राज्यसभा सीटों के लिए गुजरात विधानसभा में 26 मार्च को मतदान होंगे. इससे पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.गुजरात में इस बार राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने हैं. फिलहाल इन चार सीटों में से तीन भारतीय जनता पार्टी के पास हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस पार्टी के पास है. हालांकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई थी, जिसका फायदा उसको इस बार राज्यसभा चुनाव में भी मिलेगा.गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या के आधार पर देखा जाए, तो राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी और दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को फतह मिल सकती है. हालांकि इससे पहले विधायकों के जोड़-तोड़ की चर्चा तेज हो गई है.राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने का इतिहास रहा है, उसको लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है. शुक्रवार को विधानसभा में चर्चा के दौरान गुजरात के गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कांग्रेस के विधायकों से कहा कि राज्यसभा चुनाव से पहले जो भी बीजेपी में आना चाहता है, वो आ सकता है.इस दौरान सनखेड़ा से बीजेपी विधायक अभय सिंह तड़वी ने गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा की बात का समर्थन किया. इस पर भड़के कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह राजपूत ने अभय सिंह तड़वी पर तंज कसते हुए कहा कि आप सरकार का कितना भी समर्थन कर लो, लेकिन आप मंत्री नहीं बनने वाले हैं. मंत्री तो कांग्रेस के नेता ही बनते हैं और विजय रुपाणी सरकार में मंत्री को आउट सोर्स करने की परंपरा हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App