विंटर स्कूलों में ऐसे नहीं हो पाएगा श्रेणी सुधार

By: Feb 18th, 2020 12:16 am

सोमवार को स्कूल ओपन, आज से प्री-बोर्ड कक्षाएं शुरू, अभिभावक-शिक्षक संघ उठा रहे सवाल

चंबा –सोमवार को स्कूल ऑपन हुए और मंगलवार से प्री-बोर्ड। यह कैसा लर्निंग लेवल इंप्रूव करने का सिस्टम? वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं और छात्र बचे हुए इन चंद दिनों में एनुअल परीक्षाओें के लिए खुद को प्रिपेयर करने को लेकर शिक्षक से हेल्प लेने के साथ पढ़े हुए मैटेरियल को रिवायज करने के अहम दिन मानते हैं। लिहाजा ऐसे मौके पर शुरू हो रही दूसरे चरण की प्री-बोर्ड परीक्षाएं छात्रों ही नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन को भी कंफ्यूज कर रही है। वार्षिक परीक्षाओं के सर पर होने के चलते चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी एवं भरमौर सहित अन्य विंटर स्कूलों के ऑपन होेते ही शुरू हो रही दूसरे चरण की प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षाविदों के अलावा अविभावक सरकार एवं शिक्षा विभाग से उपरोक्त विभिन्न तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। इतना ही नहीं, यह लोग सरकार एवं विभाग से पूछ रहे हैं, अगर छात्रों के शिक्षा स्तर को मजबूत करने के लिए प्री-बोर्ड एग्जाम लिए गए तो, उन विंटर स्कूलों में पढ़ाई करने वाले दसवीं एवं जमा दो के वीक छात्रोें के शिक्षा स्तर में कैसे सुधार हुआ। जबकि 31 दिसंबर के बाद 42 से 46 दिनों तक यह स्कूल बंद रहे। वहीं विभाग एवं सरकार पहली दफा दिसंबर माह में आयोजित की गई वार्षिक परीक्षओं के दौरान विभिन्न विषयों में वीक रहे छात्रों के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए एक्सट्रा कक्षाएं लगाने की बात कर रही थी। लेकिन विंटर वेकेशन में एक्सट्रा क्लास तो क्या एक दिन भी पढ़ाई नहीं हो पाई हो दूसरे दिन से फिर परीक्षाएं शुरू। इस सब को देखते हुए शिक्षाविदों के अलावा अविभावक इस तरह के निर्णयों को बिना मैकेनिज्म एवं गाईडलाईन के फॉलो किए जा रहे एक्सपैरीमेंट करार दे रहे हैं।

जिला उपनिदेशालय से जारी हुआ शेड्यूल

प्रदेश में पहली दफा हुई प्री-बोर्ड परीक्षाएं एससीईआरटी की ओर से तय शेड्यूल एवं प्रश्न पत्र पर आयोजित की गई थी, लेकिन दूसरे चरण की परीक्षाएं जिला प्रशासन उप निदेशालय द्वारा तय शेड्यूल एवं प्रश्न पर आयोजित की जा रही हैं। समर स्कूलों में परीक्षाएं हो गई हैं, कुछ विंटर में चल रही हैं, वहीं पांगी एवं भरमौर में मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं की इस तरह की व्यवस्थाओं को शिक्षक संघ सहित शिक्षा विद अनुचित ठहरा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App