वृद्धाश्रमों की जांच कर दो हफ्ते में दें रिपोर्ट

By: Feb 29th, 2020 12:30 am

हाई कोर्ट ने जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्य सचिव को दिए आदेश

शिमला – प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के वृद्ध आश्रमों में मूलभुत सुविधाएं प्रदान न किए जाने को गंभीरता से लिया है। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ कि खंडपीठ ने शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव को आदेश दिए कि वे अपने-अपने जिला में वृद्ध आश्रमों का निरीक्षण करें और दो सप्ताह के भीतर अदालत के समक्ष रिपोर्ट पेश करें। अदालत ने उन्हें आदेश दिए हैं कि वृद्ध आश्रमों का निरीक्षण करते समय रिपोर्ट में लिखे कि क्या इन वृद्ध आश्रमों में मुलभूत सुविधाएं प्रदान करने के बारे में जरूरी कदम उठाए गए हैं या नहीं। राज्य के अधिकारियों के दृष्टिकोण पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई को कहा था कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर राज्य सरकार के अधिकारियों को लचर कार्यप्रणाली नहीं अपनानी चाहिए। खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि वह शपथपत्र के माध्यम से अदालत को बताए कि हिमाचल प्रदेश में कितने वृद्ध है, जिंन्हें वृद्ध आश्रम की जरूरत है। अदालत ने राज्य सरकार को यह भी आदेश दिए थे कि प्रदेश के सभी जिलों में वृद्ध आश्रम बनाए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं। मामले कि सुनवाई के दौरान राज्य के महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि प्रदेश के पांच जिलों में सात वृद्ध आश्रम पूरी तरह से कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही सात अन्य वृद्ध आश्रम खोले जाने के बारे में केंद्रीय सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अदालत को बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (भारत) द्वारा जारी आंकड़ों और वर्ष 2011 में आयोजित जनगणना के तहत हिमाचल प्रदेश उच्चतम वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में देश का चौथा राज्य है। हिमाचल प्रदेश में सात लाख व्यक्तियों की आयु 60 वर्ष और उससे अधिक है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का 10.2 प्रतिशत है और राष्ट्रीय औसत 8.6 प्रतिशत से अधिक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App