सिमरन मिस-रजत बने मिस्टर फेयरवेल 

By: Feb 18th, 2020 12:23 am

डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा में सजी विदाई पार्टी, अध्यापकों ने दी शुभकामनाएं

दौलतपुर चौक –क्षेत्र के डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें  मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने शिरकत की। जबकि इस मौके पर स्कूल की चेयरपर्सन चंचला देवी, प्रशासनिक अधिकारी प्रेम स्वरूप शर्मा, एडम आफिसर कालेज जगदीश धीमान, अजय कुमार, रेखा, अनुराधा, सुमन, इंदु, पंकज जागृति, नेहा इत्यादि स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों मे नमन से हुई। तत्पश्चात अपने संबोधन प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने आह्वान किया कि जो संस्कार विद्यार्थियों ने डीडीएम स्कूल में रहकर सीखे हैं, उनको भविष्य में व्यावहारिक जीवन मे अपनाएं। साथ ही उन्होंने बारहवीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने नाच-गाकर अपने अध्यापकों को कंप्लीमेंट्स दिए। जबकि ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भी अपने सीनियर्स के सम्मान में विभिन्न फनी गेम्स का आयोजन करके इस लम्हे को यादगार बनाया। उधर, सर्वसम्मति से सिमरन को मिस फेयरवेल और रजत को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। जिन्हें स्कूल की चेयरपर्सन चंचला देवी ने बैज लगाकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App