सीसीटीवी कैमरा खराब तो स्कूल मुखिया पर कार्रवाई

By: Feb 29th, 2020 12:20 am

बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर जीरो टॉलरेंस बरतने को लेकर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को जारी किए आदेश   

चंबा-बोर्ड की परीक्षाओं में नकल पर जीरो टालरेंस बरतने को लेकर उपायुक्त विवेक भाटिया द्वारा शिक्षा विभाग को शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि जिस स्कूल में बोर्ड की परीक्षा का आयोजन होगा उसके परीक्षा हाल या कमरों में सीसीटीवी कैमरों की निर्बाध वीडियो रिकार्डिंग और निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्कूल के मुखिया की रहेगी। सीसीटीवी कैमरा के काम न करने या खराब होने की सूरत में संबंधित स्कूल के मुखिया के खिलाफ  कार्रवाई की होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा सीसीटीवी कैमरा की वीडियो रिकार्डिंग मांगने पर स्कूल के मुखिया को रिकार्डिंग उपलब्ध करनी होगी। उपायुक्त के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर 01899-222211 भी स्थापित किया है। इस टेलीफोन नंबर पर फोन करके कोई भी व्यक्ति नकल को लेकर सूचना दे सकता है। परीक्षा केंद्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को लेकर स्कूल के मुखिया बाकायदा अंडरटेकिंग देकर यह बताएंगे कि सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यशील हैं और परीक्षा हाल या कमरे का समूचा क्षेत्र उनकी कवरेज में आता है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड के अलावा परीक्षा की अवधि के दौरान औचक निरीक्षण के लिए आब्जर्वर भी भेजे जाएंगे ताकि नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि नकल की प्रवृत्ति शिक्षा के वास्तविक स्वरूप और सही मायनों के खिलाफ  तो है ही यह नकल करने वाले विद्यार्थी के भविष्य को भी खोखला बना देती है। उपायुक्त ने लोगों से भी आग्रह करते हुए कहा कि वे दुष्परिणामों से भरी इस प्रवृत्ति को खत्म करने के प्रयासों में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App