सोलन में गरजे 500 ट्रक आपरेटर

By: Feb 1st, 2020 12:22 am

सोलन-जिला सोलन के बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन और दि मांगल लैंड लूजर एवं इफैक्टिड परिवहन सभा समिति के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को विवाद सुलझाने के लिए लिए सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन और सभा समिति के सदस्य जिला प्रशासन के द्वार पहुंचे। इस दौरान सभा के करीब 500 ट्रक आपरेटरों ने सीमेंट फैक्टरी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिनी सचिवालय गेट सहित न्यू बस स्टैंड के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। ताकि ट्रक आपरेटर नारे लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय के परिसर के अंदर प्रवेश न कर सके।  अपनी मांगों को लेकर सोलन में प्रदर्शन करने आए ट्रक आपरेटरों ने सोलन सब्जी मंडी से उपायुक्त कार्यालय की ओर मार्च किया।  इस बीच पुलिस ने पहले 10 और बाद में 20 ट्रक आपरेटरों के प्रतिनिधियों को ही डीसी सोलन से मिलने की इजाजत दी गई।  आपरेटरों का आरोप है कि कंपनी वर्ष 2018 में हुए समझौते का पालन नहीं कर रही है जिस कारण ट्रक आपरेटर सड़कों पर आ गए है। सीमेंट फैक्टरी में काम न मिलने के कारण या तो ट्रक सड़कों के किनारे खड़े हो गए है या फिर फाइनांसर ले गए है। आपरेटरों ने बताया कि कंपनी के साथ वर्ष 2018 में समझौता हुआ था कि उनकी सहकारी सभा को रुड़की व बठिंडा को  प्रतिदिन 1500 मीट्रिक टन क्लिंकर की मालढुलाई का काम देगी।  हालांकि कंपनी ने एक महीने तक समझौते के मुताबिक मालढुलाई काम दिया लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे मालढुलाई की मात्रा को कम करती रही। अब स्थिति यह हो गई है कि सभा को प्रतिदिन मात्र 300 मीट्रिक टन की माल ढुलाई का ही काम मिल रहा है ।  ट्रक आपरेटर सीता राम ने बताया कि कंपनी में उनकी सहकारी सभा के करीब 1900 ट्रक है। इसमें 1200 ट्रक और 700 ट्राले है। कंपनी से 300 मीट्रिक टन की माल ढुलाई मिलने के कारण महीने में केवल 500 ट्रकों का ही काम मिल रहा है जबकि 1400 ट्रक सड़क के किनारे खड़े रहते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App