‘स्कूटी’ को टैक्सी बना सवारियां कौन ढोता है!

By: Feb 10th, 2020 12:23 am

रानीताल-स्कूटी घर में खड़ी है और मालिक कई दिनों से बिस्तर पर पड़ा है। फिर भी रिजनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ऑफिस से नोटिस आ गया कि आपने नियम तोड़े हैं। नोटिस भी ऐसा कि पढ़कर किसी का भी दिमाग चकरा जाए, क्योंकि नोटिस में लिखा था कि आप अपने वाहन को गैरकानूनी तरीके से टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और सवारियां ढो रहे हैं। जी हां, ऐसा ही वाकया पेश आया है विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत त्रिपल में। यहां के स्थानीय निवासी निवासी त्रिलोक चंद (65) पुत्र  शब्बू राम के उस समय होश उड़ गए, जब उन्हें आरएलए कार्यालय भोरंज से पुलिस के मार्फत एक नोटिस प्राप्त हुआ। इसमें लिखा था कि आप अपने प्राइवेट वाहन ‘एचपी 36 डी 1477’ को सवारियां ढोने के लिए टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रहे हो। इसकी शिकायत आरएलए कार्यालय में डनवान पोस्ट आफिस परोल, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के टैक्सी चालकों ने की है। नोटिस देखकर त्रिलोक चंद हैरान रह गए, क्योंकि वाहन का जो नंबर उस नोटिस में अंकित था, वह तो उनकी स्कूटी का था। अब सवाल यह उठता है कि कोई स्कूटी से सवारियां कैसे ढो सकता है। इतना ही नहीं त्रिलोक चंद, जो कि रेलवे से रिटायर कर्मचारी हैं और उनकी उम्र लगभग 65 साल की है। वहीं वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं, क्योंकि उनका पिछले दिनों ऑपरेशन हुआ है और वह अब बिस्तर में पड़े हुए हैं। उनका एक ही बेटा है, जो सेना में कार्यरत है और घर में उनकी बहू ओर वह दोनों ही अकेले हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर यह नंबर स्कूटी का है तो इसी नंबर की गाड़ी में भोरंज में सवारियां कौन ढो रहा है। बता दें कि त्रिलोक चंद के पास गाड़ी की आरसी भी है, जिसमें यह नंबर स्कूटी को देहरा से अलॉट हुआ है। इतना ही नहीं इस नंबर की स्कूटी उनके घर के बाहर खड़ी है। बहरहाल आरएलए कार्यालय ने त्रिलोक चंद को 10 फरवरी को कार्यालय बुला कर अपनी स्तिथि स्पष्ट करने को कहा है कि उसके खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत करवाई क्यों न की जाए। उधर, इस संबंध में आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में आरएलए ऑफिस ही कुछ बता सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App