हरोली में 90 को बांटे लैपटॉप

By: Feb 19th, 2020 12:22 am

ऊना –हरोली लघु सचिवालय स्थित सभागार में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में प्रो. राम कुमार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के 90 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. राम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन इनसान के जीवन का एक बहुमूल्य और निर्णायक समय होता है। इस अवधि में मनुष्य केवल शिक्षा ग्रहण नहीं करता अपितु अपने भीतर कुछ ऐसे प्रतिभाएं व गुण विकसित करता है जो आगे चल कर उसके जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, वे जीवन में अवश्य कामयाब होते हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि जिला ऊना के 815 मेधावियों को लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं जिनमें से निजी शिक्षण संस्थानों के 398 के मुकाबले सरकारी स्कूलों के 417 मेधावी शामिल हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में इस आंकड़े में और अधिक इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि लैपटॉप के माध्यम से विद्यार्थी देश-विदेश, विज्ञान, व्यावसाय सहित कई क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर हरोली मंडलाध्यक्ष रविंद्र जसवाल व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा, सलोह स्कूल के प्रधानाचार्य रूप चंद, हरोली स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार, पवन कुमार, सोम नाथ व जगदीश राणा सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App