हिंसा पीड़ितों को आज से मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

By: Feb 29th, 2020 10:48 am

Delhi violence: केजरीवाल सरकार दे रही है मुआवजा (फोटो- पीटीआई)दिल्ली हिंसा में किसी ने जिंदगी भर की कमाई खोई, किसी ने बेटा खोया, किसी ने अपना पति. उपद्रवियों ने सालों तक खून-पसीने से सींच कर खड़े किए गए दुकान-मकान और सामान को माचिस की एक तीली से भस्म कर दिया. बेसहारा, मजबूर और अनिश्चितता के भंवर में खड़े इस हिंसा के शिकार के लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार मदद लेकर आई है.

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने देश के प्रमुख अखबारों में एक फॉर्म प्रकाशित किया है. इस फॉर्म को भरकर केजरीवाल सरकार से मदद का दावा किया जा सकता है.

दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

दिल्ली सरकार के ऐलान के मुताबिक व्यस्क मृतकों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इसमें से एक लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे और 9 लाख रुपये की राशि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद दी जाएगी. मृतक नाबालिग को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. अगर इस हिंसा में किसी को स्थाई रूप से चोट पहुंची है तो उसे 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर चोट से पीड़ित के लिए 2 लाख का ऐलान किया गया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App