10 दिन में बहाल करो सड़कें, नहीं तो करेंगे आंदोलन

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

नाहन – नाहन शहर में पेयजल योजना के लिए शहर भर के रास्तों और गलियों को खोद देने से पेश आ रही भारी परेशानियों को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर ने उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन प्रेषित किया है। नाहन शहर की लगभग सभी गलियों और सर्कुलर रोड को खोदने तथा जहां तहां मलबा गिरने से पेश आ रही आम लोगों, बुजुर्गों, बीमार व स्कूली बच्चों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कांग्र्रेस जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर नाहन के सड़क मार्गों को बहाल करने का आग्रह किया है। जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा है कि कई माह से सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित किए जा रहे पाइप बिछाने के कार्य से जगह-जगह जाम लगने, धूल भरे गुब्बार उड़ने तथा मलबों के ढेर लगने से यहां के बाशिंदों को रोजाना भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त सिरमौर को बताया कि हालत यह है कि आपातकाल में बीमार, बुजुर्ग, सरकारी कर्मचारी, छात्र गंतव्य तक पहुंचने के लिए जाम में लगातार फंस कर रह गए हैं।  प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सिरमौर से आग्रह किया है कि नाहन के नागरिकों की हालत को देखते हुए संबंधित विभाग को निर्देश देकर बदहाल सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाया जाए। जिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 10 दिनों के भीतर हालात नहीं सुधरे तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App