17 पंचायतों की हर समस्या हल

By: Feb 17th, 2020 12:22 am

सरोआ में 19वें जनमंच के दौरान सीएम-परिवहन मंत्री ने जाना ग्रामीणों का दर्द

पंडोह – मंडी जिला के सराज विस क्षेत्र के सरोआ गांव में 19वें जनमंच  का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा में शिरकत की।  सीएम के साथ परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। जनमंच के दौरान 17 पंचायतों की 80 शिकायतें और समस्याएं आई थीं, जिनमें से 70 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। वहीं 200 के करीब मांगें भी आई थीं,  जिन्हें जल्द पूरा करने का भरोसा सीएम जयराम ठाकुर ने दिया है। जनमंच में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान 189 जनमंचों के माध्यम से 23 हजार से अधिक शिकायतों और समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि जनमंच जनता से संवाद का बेहतरीन मंच बनकर सामने आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनमंचों के माध्यम से 72 हजार से अधिक शिकायतें, समस्याएं और मांगें सरकार तक पहुंची थीं, जिनमें से 23 हजार से अधिक शिकायतों और समस्याओं का समाधान हो चुका है। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन भी समस्याओं के समाधान का बेहतरीन माध्यम बन रही है। अभी तक दो लाख 55 हजार 103 कॉल्स के माध्यम से लोगों ने अपनी बात रखी है और उसमें से 60473 शिकायतों व समस्याओं का समाधान हो चुका है। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने जंजैहली के लिए चलने वाली मुद्रिका बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज के विकास के लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं। जनमंच के अंत में सीएम जयराम ठाकुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इलाके में जन्मी नवजात बच्चियों के अभिभावकों को एफडी के प्रमाण पत्र बांटे और आहार अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जन मंच की कार्यवाही संचालित की। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र नाचन के विधायक विनोद कुमार, मिल्कफेड के उपाध्यक्ष निहाल चंद  शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App