अभिनेत्री सुप्रिया करेंगी कोरोना के प्रति जागरूक

By: Mar 13th, 2020 12:02 am

जालंधर – ओडिशा सरकार ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के जर्नलिज़्म और फिल्म निर्माण विभाग की छात्रा से ओडिशा की लोकप्रिय अभिनेत्री बनीं सुप्रिया नायक का चयन एक वीडियो विज्ञापन के लिए किया है, जिससे राज्य और शेष भारत के लोगों के कल्याण के लिए कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। सुप्रिया अपनी एक के बाद एक तीन बड़ी हिट फिल्मों के लिए ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री (ओलिव) में काफी लोकप्रिय हैं। वास्तव में, ओडिशा के सीएमओ ने संदिग्ध कोरोना वायरस नमूना परीक्षण प्रक्रिया का विस्तार किया है, इसके लिए ओडिशा राज्य में क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) में पहले कोरोनावायरस परीक्षण सुविधा के रूप में स्थापित किया है। सुविधा की स्थापना के साथ, आरएमआरसी अब संदिगध कोरोना वायरस के नमूनों का तेजी से परीक्षण कर सकता है। सरकार द्वारा जारी टीवीसी (विज्ञापन वीडियो) में, सुप्रिया कुछ प्रतीकात्मक प्रभावित कर देने वाले पात्रों के साथ आम लोगों को जागृत करती हुई दिखाई देती हैंः ‘आईए कुछ बुनियादी कदम उठाएं और खुद को कोरोनावायरस से बचाएं।’ यह उनका यह पहला टीवीसी है और वह भी पूरे राज्य और देश में लोगों की जागरूकता के लिए। सीएम पटनायक ने भी ट्वीट किया है कि केवल सावधान और सतर्क रहकर कोई भी इसे रोक सकता है‘इस अलर्ट वीडियो के माध्यम से अपने और अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों के बारे में जागरूक रहें।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App