आप स्वस्थ हैं…तो मास्क पहनना जरूरी नहीं

By: Mar 25th, 2020 12:20 am

सीएमओ डा. गुरदर्शन की लोगों से अपील; सेनेटाइजर न मिलने पर साबुन से ही धोएं हाथ, अफवाहों से रहें दूर

धर्मशाला-नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते राष्ट्रीय आपदा देश भर में घोषित की गई। वहीं , हिमाचल के जिला कांगड़ा में दो पाजिटिव केस व एक मौत भी महामारी के कारण हो चुकी है। इसके चलते अब कर्फ्यू के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम मुकाबले के लिए डटी हुई है और उन्होंने आम लोगों को अपील भी जारी की है, जिससे कोरोना को हराया जा सकें।  सीएमओ कांगड़ा ने जनता को अपील जारी की है,  जिसमें उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों को जानकारी देनी की बात कही है। साथ ही उन्होंने लोगों को अपील की है कि सभी लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। आम व स्वस्थ लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, और न मास्क लगाने की जरूरत है। सीएमओ कांगडा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि मात्र खांसी, जुकाम, बुखार व विदेश से आए लोगों से संपर्क में आए लोग मास्क पहन सकते हैं  सीएमओ ने कहा कि साबुन व लिकिवड साबुन से हाथ को धोएं। हाथ में बार-बार सेनेटाइजर लगाना जरूरी नहीं है। साबुन न मिलने पर ही सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यही सलाह दी गई है कि आपको साबुन, लिक्विड शॉप व पानी उपलब्ध न होने पर ही सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। उक्त सामान के लिए बाजार में बेवजह की ओड़ नहीं लगानी चाहिए, जिससे समाज में डर व अशांति का वातावरण बने।

क्या है डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन

कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ खुद को और दूसरों को बचाने के लिए सबसे प्रभावी तरीके हैं कि आप अपने हाथों को अगसर साफ करें, अपनी खांसी को कोहनी या कफ बाह के मोड़ से कवर करें जिससे हाथ आदि स्पर्श से बचें। खांसी या छींकने वाले लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App