इटली को 10 करोड़ डॉलर के चिकित्सा उपकरण देगा अमेरिका

By: Mar 31st, 2020 10:30 am
 

अमेरिका ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहे इटली की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर के आवश्यक चिकित्सा उपकरण भेजने की घोषणा की है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, “ मैंने इटली के प्रधानमंत्री से अभी बात की, हमारे पास अतिरिक्त चिकित्सा उपकरण हैं जिसकी हमें जरुरत नहीं है। हम उसे इटली भेजने की तैयारी कर रहे हैं जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ डॉलर है।”गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,591 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की तादाद एक लाख को पार कर 101,739 हो गयी है।श्री ट्रम्प ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मदद के तौर पर चीन और रूस ने भी अमेरिका में चिकित्सा उपकरण भेजे हैं।उल्लेखनीय है कि अमेरिका में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है जिसके कारण अब तक 3040 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 164274 लोग संक्रमित हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App