उद्योग क्षेत्र में 296.72 करोड़ का निवेश

By: Mar 25th, 2020 12:01 am

कई क्षेत्रों में आए प्रस्ताव; सिंगल विंडो से भी मिली क्लीयरेंस, 1577 को मिलेगा काम

शिमला – हिमाचल में निवेश के लिए हालांकि सरकार बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है परंतु अभी उस तरह की गति यहां नहीं आ सकी है। हाल ही में सरकार ने सिंगल विंडो की क्लीयरेंस देकर यहां पर नए निवेश को मंजूरी दी है, जिससे कई क्षेत्रों में कुछ उद्योग लगेंगे, जो रोजगार को भी बढ़ाएंगे। जिन उपक्रमों को सरकार ने मंजूरी प्रदान की है, उनमें 296.72 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे प्रदेश में लगभग 1544 लोगों को रोजगार मिलेगा। मंजूर किए गए उद्योगों में आईएमएफएल कंट्री लिकर के निर्माण के लिए सिरमौर के गांव चुरान में मैसर्ज हाई स्प्रिट्स फूड एंड बीवरेजिज, एयर कंडिश्नर के निर्माण के लिए सोलन की बद्दी तहसील के थेड़ा गांव में मैसर्ज सुब्रोस लिमिटेड, भटोलीकलां में पेपर और पेपर बोर्ड लेबल इत्यादि निर्माण के लिए मैसर्ज मार्क्स, बलेज प्राइवेट लिमिटेड, गांव थाणा में ट्यूब, तरल बोतलों के निर्माण के लिए मैसर्ज ऑलकाइंड हैल्थकेयर यूनिट-2, पंझेरा तहसील के गांव पंझेरा और कोलनवाला में चिकस शामिल हैं। विस्तार करने के लिए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। गगरेट तहसील के उपमोहाल रामनगर में टीएमटी बारज, एंगल, चैनल इत्यादि की निर्माण इकाई के लिए मैसर्ज सल्सन स्टील प्राइवेट लिमिटेड, तहसील व जिला ऊना के गांव चलोला में मिनरल वाटर और जूस के निर्माण के लिए मैसर्ज हिमालयन हाइजीनिक फूड एंड ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।  जिला सिरमौर के नाहन के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मोनो कार्टनस, कोरोगेटिड बॉक्सेज के निर्माण के लिए मैसर्ज रूचिरा प्रिंटिंग और पैकेजिंग, सिरमौर के मौजा मोगीनंद में टैबलेट्स, कैप्सूलस, आयुर्वेदिक उत्पाद, सर्जिकल उत्पाद, कॉस्मेटिक उत्पाद के निर्माण के लिए मैसर्ज होरिजन बायोस्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इसी तरह से  बद्दी के गुरुमाजरा गांव में मलहम, ड्राई पाउडर, कैप्सूल्ज, क्रीम, शैम्पू, लोशन, हेयर ऑइल इत्यादि के निर्माण के लिए मैसर्ज नेक्सपार फार्मा प्राइवेट लिमिटेड तथा सिरमौर के आई गोंदपुर में लिक्विड ओरल, मलहम, टैबलेट्स व ड्राई पाउडर के निर्माण के लिए मैसर्ज फार्मा फोर्स लैब यूनिट शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App