ऊना में छात्रों ने जाना पानी का मोल

By: Mar 7th, 2020 12:20 am

बिलौर में समय पर बिजली बिल न मिलने से उपभोक्ता परेशान, मांगा समाधान

16 जनवरी थी जमा करने की डेट, 14 को थमाया बिल, आरटीआई से मांगी सूचना

झंडूता – ग्राम पंचायत झंडूता के छोटी बिलौर गांव के सतपाल सिंह ने विद्युत विभाग सब डिविजन झंडूता में बिजली बिल के ठेकेदार पर मनमर्जी के बिल देने का आरोप लगाया है। उन्होंने विभाग द्वारा जनवरी माह में दिए गए बिजली बिल पर आपत्ति जताते हुए बताया कि विभाग ने जनवरी माह के बिजली के बिल को 14 जनवरी को दिया गया और 16 जनवरी को ही बिल जमा करने की तिथि दी गई। उन्होंने आपत्ति जताई है कि जब मैं 21 जनवरी को बिजली के कार्यालय में बिजली का बिल जमा करवाने गया, तो बिल जमा करने वाले कर्मचारी ने मेरा बिजली के बिल को पेनल्टी डालकर जमा किया गया, जिस पर सतपाल सिंह ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अधिशाषी अभियंता घुमारवीं से सूचना मांगी। विभाग ने माना कि उपभोक्ता को  बिजली का बिल देय तिथि के दस दिन पहले दिया जाता है और देय तिथि खत्म होने के बाद अगले ही दिन बिजली बिल में पेनेल्टी लग जाती है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि बिजली के बिल के भुगतान की तिथि के दिन किसी कारणवश नेट की सुविधा नहीं थी या नेट धीमी गति से चलता है तो और बिजली के बिल की रसीद नहीं निकले तो विभाग सीएओ-54 जमा रसीद काट कर दे सकता है। उन्होंने विभाग द्वारा लोगों को दिए जा रहे मनमाने तरीके से बिजली के बिल न देने की मांग की है। उधर विद्युत सब डिविजन झंडूता के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि जिस कर्मचारी को जनवरी माह में बिजली के बिल बांटने का कार्य दिया गया था, उस समय उसकी पत्नी बीमार थी, जिस कारण कर्मचारी ने बिजली के बिल देरी से बांटे, जिससे यह समस्या आई थी। उन्होंने बताया कि भविष्य में लोगों को  बिजली के बिल समय अवधि में ही बांटे जाएंगे।

पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय डिजिटल ट्रांजेक्शन ट्रेंनिंग

हमीरपुर। डिजीटल ट्रांजेक्शन (लेन-देन) को लेकर विकास खंड बमसन के पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को जिला परिषद हमीरपुर के सभागार में संपन्न हो गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बमसन विकास खंड की 33 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षता हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतों के विकास कार्यों में पारदर्शिता, निपुणता तथा तेजी लाना है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह अपनी-अपनी पंचायत में प्रत्येक व्यक्ति को डिजीटल ट्रांजेक्शन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्रदान करें। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह सहित बमसन विकास खंड की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App