एक ही प्रश्न दो बार देख उड़े छात्रों के होश

By: Mar 17th, 2020 12:01 am

बिझड़ी/गारली  – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान हैं। वार्षिक परीक्षा प्रश्नपत्रों में ऐसी-ऐसी त्रुटियां पाई जा रही हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा हो जाता है कि प्रश्नपत्र किस गंभीरता से डाले गए हैं। मामला जमा दो के बिजनेस स्टडीज प्रश्नपत्र का है, जिसे देखकर अभ्यर्थियों के होश ही उड़ गए। प्रश्न नंबर 20 व 23 में एक ही प्रश्न डाल दिया गया। प्रश्नपत्र में एक ही प्रश्न दो बार देखने से अभ्यर्थी पशोपेश में पड़ गए कि क्या उन्हें एक ही प्रश्न दो बार सॉल्व करना पड़ेगा। शिक्षा बोर्ड की इस कारगुजारी पर अभिभावकों ने भी जमकर भड़ास निकाली है। लोगों का कहना है कि इतने महत्त्वपूर्ण प्रश्नपत्र को प्रिंट करने से पहले और बाद में चैक करना जरूरी नहीं समझा गया। इससे जाहिर होता है कि विभाग उच्च व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कितना प्रयासरत है। अभिभावकों व बच्चों नें कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App