एल्कोसेंसर के इस्तेमाल पर रोक

By: Mar 17th, 2020 12:01 am

दक्षिण क्षेत्र पुलिस का फैसला… तो ड्रंक एंड ड्राइव टेस्ट फिलहाल बंद

सोलन – प्रदेश पुलिस विभाग की दक्षिण क्षेत्र के सभी जिलों में ड्रंक एंड ड्राइव के टेस्ट में पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एल्कोसेंसर पर रोक लगा दी है। दिव्य हिमाचल ने कोरोना वायरस के खौफ के चलते यह मामला उजागर कर आगाह किया था कि प्रदेश पुलिस इस संवेदनशील मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक नहीं सोच रही है। अब प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाने व शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को 31 मार्च तक अवकाश घोषित करने के प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद दक्षिण क्षेत्र पुलिस ने इस बाबत सख्त निर्णय लिया है। ब्रेथ एल्कोसेंसर का प्रयोग पूरे हिमाचल में पूरी तरह कब लागू होगा, इस पर अभी भी संशय बरकरार है। दिव्य हिमाचल में कुछ दिन पूर्व इस संदर्भ में एक विस्तृत समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार में उल्लेख था कि चालकों के जीवन पर पुलिस का ब्रेथ एनालइजर भारी पड़ रहा है। पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है, परंतु प्रदेश पुलिस विभाग अभी तक भी फूंक मारने वाले एक ही यंत्र से हजारों वाहन चालकों के ड्रंक एंड ड्राइव टेस्ट कर रही है। पूरे प्रदेश में प्रत्येक पुलिस थानों में पुलिस के पास एक-एक ही ऐसा यंत्र है, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का टेस्ट करके उन पर जुर्माना भी लगाती है। दक्षिण क्षेत्र पुलिस विभाग के आईजी आसिफ जलाल ने कहा कि सोलन, सिरमौर, बद्दी, शिमला, किन्नौर इत्यादि जिलों में फिलहाल इस यंत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में आगामी कार्रवाई तक चालकों को अन्य चिकित्सीय परीक्षण से पकड़ा जाएगा। वहीं, कोरोना वायरस के खौफ के कारण प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में तो विद्यार्थियों को अवकाश घोषित कर दिया है, परंतु प्रदेश के बोर्डिंग स्कूलों में रह रहे लाखों बच्चों के लिए क्या निर्देशावली है, इसका स्पष्ट उल्लेख अभी प्राप्त नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App