कर्फ्यू की मार…टमाटर 70 के पार

By: Mar 30th, 2020 12:02 am

रिवालसर – रिवालसर बाजार में हरी सब्जियों के दाम कोरोना वायरस के चलते आसमान छू रहे हैं, जो पहले के मुकाबले दुगने से लेकर तीन गुना अधिक हो गए हैं। जहां पूरे बल्ह क्षेत्र में टमाटर 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है वहीं रिवालसर बाजार स्थित कुछ दुकानों में 70 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है। लोगों की शिकायत  पर नगर पंचायत के अध्यक्ष लाभ सिंह ठाकुर, रिवालसर व्यापार मंडल के प्रधान ढ़मेश्वर ठाकुर, पार्षद महेंद्र पाल  ने सब्जियों के दामों का निरीक्षण किया तो वह भी भाव सुनकर चकित हो गए प्याज 50 रुपए, शिमला मिर्च 80  रुपए, खीरा 40 रुपए, घीया 50 रुपए व अदरक 180 रुपए प्रति किलो तक बताया गया। हैरानी की बात है की प्रशासन की ओर से अभी तक  यहां पर किसी भी अधिकारी या निरीक्षक ने खाद्य पदार्थों व सब्जियों के दामों का निरीक्षण करना भी  उचित नहीं समझा है, जिसके चलते  कुछ दुकानदार जनता से अधिक दाम वसूलने पर उतारू हो गए हैं। जनता परेशान है, पर सुनने वाला कोई नहीं है। सब्जी की दुकानों में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन दाम सुनते ही आधे लोग वापस घर की ओर लौट रहे हैं। आलू, टमाटर, प्याज, घीया, गोभी और पालक जैसी जरूरी चीजों के दामों ने भी छंलाग लगाई हुई है। क्षेत्र के पवन, नरेश, विजय, सरिता, अंजली, अनिता, तारा तुंगला व गुलशन सहित दर्जनों लोगों ने डीसी मंडी से मांग की है कि मुनाफाखोरी करने बालों के विरुद्ध कड़े कदम उठाए जाएं। एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा का कहना है कि मुनाफाखोरों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन खाद्य पदार्थो के मनमाने दाम बसूलने की किसी को भी इजाजत नहीं देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App