कॉलर टोन पर कोरोना अलर्ट

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

 टेलीकॉम कंपनियां भी गंभीर, फोन करने पर मिल रहे बीमारी से बचने के टिप्स

हमीरपुर-स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का सबब बने गंभीर कोरोना वायरस की चपेट में आने से लोगों को बचाने के लिए अब टेलीकॉम कंपनियां गंभीर हो गई हैं। कंपनियों ने बिना सूचित किए लाखों उपभोक्ताओं की कॉलर टोन बदल डाली है। इस बीमारी के घातक परिणामों को देखते हुए कंपनियों ने कारोना वायरस जागरूकता कॉलर टोन लाखों उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर सेट कर दी है, ताकि इस घातक बीमारी के लक्षण व बचाव लोगों को मालूम हो सकें। एक साथ लाखों लोगों को जागरूक करने का यह बेहतर तरीका कंपनियों ने इजात किया है। कॉलर टोन भी लगभग आधे मिनट की है, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षणों सहित इसके बचाव की पूरी जानकारी दी गई है। बीएसएनएल से लेकर अन्य कंपनियों ने कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका अदा की है। जाहिर है कि वर्तमान में स्वास्थ्य महकमे के लिए कोरोना वायरस सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बाहरी राज्यों से देश में लौटकर आए लोगों की जांच भी स्वास्थ्य महकमे ने की है। कई लोगों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया। हिमाचल में भी कई लोगों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखने के बाद घर भेजा गया है। हालांकि बाहरी राज्यों में इस वायरस से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। जागरूकता के अभाव में शायद लोग इस वायरस की चपेट में बुरी तरह फंस गए। यही कारण है कि समय रहते इलाज न मिलने के कारण लोग आकाल मौत का ग्रास बने हैं। इसी के मद्देनजर अब टेलीकॉम कंपनियों ने जागरूकता फैलाने का काम शुरू किया है। आज हर तीसरे मोबाइल उपभोक्ता की कॉलर टोन कोरोना वायरस सतर्कता सेट की गई है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App