कोरोना का असर: मुफ्त राशन के लिए बेकाबू हुई भीड़, एसडीएम के कपड़े ही फाड़ने लगे लोग

By: Mar 31st, 2020 8:32 pm

फरीदकोट में राशन के लिए मचा हंगामा (Photo Aajtak)एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ दूसरी फिर लॉकडाउन की मार ने आम लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर रखी है. पंजाब के फरीदकोट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब गरीब और मजदूर लोगों को खाने का राशन नहीं मिला तब भीड़ फरीदकोट के कोटकापुर इलाके के SDM ऑफिस में ही राशन लेने पहुंच गई. वहां पहुंचकर भीड़ ऐसी बेकाबू हुई कि लोग राशन के लिए एक दूसरे के कपड़े ही फाड़ने लगे और राशन छीनने लगे. बड़ी मुश्किल से इस हालात पर काबू पाया जा सका. लॉकडाउन की वजह से लोगों के काम बंद हैं और गरीब मजदूरों के सामने खाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि किसी को भी खाने-पीने की दिक्कत ना हो. बावजूद इसके लोग बेहद डरे हुए हैं. फरीदकोट में जब SDM अपने दफ्तर के बाहर लोगों को राशन बांट रहे थे. उस अनाज को लेने के लिए भीड़ टूटी पड़ी और भगदड़ मच गई. लोग इतने बेकाबू हो गए कि एक दूसरे से सामान छीनने लगे नौबत यहां तक आ गई कि लोग एसडीएम के कपड़े तक खींचने लगे. हालात इतने खराब हो गए थे कि बड़ी मुश्किल से SDM ने अपनी जान बचा पाए. लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें. जिससे वायरस के खतरने को कम किया जा सके. लेकिन लोग इस तरफ सही तरीके ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां तो लोग आपस में ही भिड़े हुए थे. इस इलाके की आबादी करीब डेढ़ लाख की है जिसमें पचास हजार लोग ऐसे हैं जो गरीब तबके हैं. जिन्हें मुफ्त राशन की जरूरत पड़ रही है. जिल प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि उन्हें जो तकलीफ है उसकी जानकारी फोन करके ऑफिस में दें. राशन या खाने-पीने से जुड़ी हर चीज घर-घर पहुंचाई जाएगी. लेकिन लोग डर और खौफ के साये में जी रहे हैं जिसकी वजह से हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं. बता दें कि देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App