कोरोना ने 15 अप्रैल के बाद खिसकाया आईपीएल,29 मार्च को शुरू नहीं हो पाएगा टूर्नामेंट

By: Mar 13th, 2020 3:28 pm

IPL 2020नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल का मौजूदा शेड्यूल अब करीब दो सप्ताह आगे खिसकता दिख रहा है। पहले मौजूदा तारीख 29 मार्च से ही इस टूर्नमेंट की शुरुआत की बातें कही जा रही थीं। लेकिन फ्रैंचाइजिज ने बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में इस लीग के आयोजन से इनकार कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने फैसला लिया है कि इस टूर्नमेंट को करीब दो सप्ताह के लिए आगे टाल देना ही बेहतर है। शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद बीसीसीआई इसकी अधिकारिक पुष्टि करेगा। यानी अब आईपीएल का नया शेड्यूल जारी होगा तो उसमें एक दिन में दो मैच करवाए जाएंगे। इससे पहले इस बार आईपीएल में डबल हेडर मुकाबलों की संख्या कम की गई थी। लेकिन इस चेंज के बाद शुरुआती दो सप्ताह में आईपीएल के जो मैच होने थे उनकी भरपाई के लिए अब 15 अप्रैल के बाद सप्ताह में दो या तीन दिन डबल हेडर मैच करके इनकी भरपाई की जाएगी।इस बीच दिल्ली सरकार ने भी आज साफ कर दिया कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में आईपीएल के मैच दर्शकों के साथ नहीं होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App