कोरोना : माता वैष्णों देवी यात्रा स्थगित

By: Mar 18th, 2020 6:35 pm

जम्मू-कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी यात्रा पर बुधवार से अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के जनसंपर्क विभाग ने आज यह जानकारी दी। माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। विभाग ने माता वैष्णो देवी यात्रा काे बंद करने के साथ ही आज से जम्मू-कश्मीर में देश के सभी हिस्सों से आने वाली अंतरराज्यीय बस सेवाओं को भी रोक दिया है। जम्मू-कश्मीर में अब तक काेरोना के तीन मामले सामने आ चुके हैं। जम्मू-कश्मीर को विभाजित कर अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनाए गए लद्दाख में भी कोरोना का असर पड़ने लगा है और सेना के एक जवान समेत आठ लाेग इसकी जद में हैं।  गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में अब तक विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं। भारत में कोरोना के अब तक 147 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App