कोरोना: मुंबई, पुणे और बुलढाणा से आए महाराष्ट्र में 5 नए केस, मरीजों को संख्या 225

By: Mar 31st, 2020 10:31 am

सांकेतिक तस्वीरमहाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित (Coronavirus in Maharashtra) मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंबई, पुणे और बुलढाणा से नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को अभी तक 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1 मुंबई, 2 पुणे और 2 केस बुलढाणा में हैं। इससे पहले सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित नए मामले आए हैं। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App