कोरोना वायरस का कहर: लड़ने आए निंजा रोबोट

By: Mar 24th, 2020 12:04 am

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। अलग-अलग देश अपने स्तर पर इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं और टेक्नोलॉजी भी इसमें मददगार साबित हुई है। थाईलैंड में अस्पताल निंजा रोबोट्स की मदद मेडिकल सर्विसेज के लिए ले रहे हैं। इसकी मदद से डाक्टर्स और मेडिकल वर्कर्स की कमी का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने से रोका जा रहा है। निंजा रोबोट्स को पहले स्ट्रोक का शिकार हुए मरीजों को मॉनीटर करने के लिए बनाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अब कोरोना वायरस फैलने के बाद इन्हें मरीजों में बुखार मॉनीटर करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मशीनों का इस्तेमाल बैंकॉक और इसके आसपास के अस्पतालों में शुरू हो चुका है। जहां डाक्टर या बाकी इनसान मरीज से इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं, वहीं रोबोट्स ऐसे खतरे से सुरक्षित हैं। मरीज रोबोट्स पर लगी स्क्रीन की मदद से डाक्टर्ज से वीडियो चैट भी कर सकते हैं और संक्रमण फैलने का खतरा इन निंजा रोबोट्स के इस्तेमाल से कम हुआ है। प्रोफेसर विबून सांगवेराफुंसीरी ने कहा, डाक्टर्स कमरे से बाहर रहकर भी इन रोबोट्स की मदद से मरीजों से बातचीत कर सकते हैं और उन्हें मॉनीटर कर सकते हैं। प्रोफेसर ने कहा कि इन रोबोट्स को मरीजों तक खाना और दवाएं पहुंचाने के लिए भी डिजाइन किया गया है। प्रोफेसर विबून और उनकी इंजीनियरिंग टीम ऐसे और भी निंजा रोबोट्स तैयार करने का काम कर रही है, जिन्हें कम से कम दस अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। काले रंग के ये रोबोट्स कई स्तर पर अस्पताल का काम कर सकते हैं और स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं। बताते चलें, थाईलैंड में अब तक 270 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और एक मौत हुई है। कोरोना से मिलते.जुलते लक्षणों वाले कुछ मरीजों का इलाज भी डाक्टर्ज की ओर से किया जा रहा है और रोबोट्स इस काम को आसान बना रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App