कोरोना से पंजाब में पहली मौत

By: Mar 20th, 2020 12:06 am

इटली से लौटे बुजुर्ग ने नवांशहर में तोड़ा दम

चंडीगढ़ – कोरोना वायरस के चलते पंजाब में पहली मौत का मामला सामने आया है। 72 वर्षीय बलदेव सिंह इटली से लौटे था और नवांशहर जिला के एक अस्पताल में गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिन चार लोगों की मौत हुई है, उन सभी की उम्र 60 साल से ऊपर है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। अब तक कुल 181 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 156 मरीज भारतीय हैं, जबकि 25 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना संक्रमित 20 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 49 मामले हैं। उधर, चंडीगढ़ में भी  एक लड़की कोरोना से पॉजिटिव पाई गई है। वह हाल ही में इंग्लैंड से लौटी थीं। दरअसल, रविवार को इंग्लैंड से लौटी इस 23 साल की युवती को सोमवार से खांसी, जुकाम और तेज बुखार की शिकायत थी। वह बुधवार सुबह एहतियातन जीएमसीएच-32 की एमर्जेंसी में दिखाने पहुंची। युवती में कोरोना के लक्षण देखकर डाक्टरों ने उसके सैंपल पीजीआई में कोरोना वायरस की जांच के लिए बनाई गई लैब में जांच को भेजे थे। बुधवार देर रात साढ़े बारह बजे मिली रिपोर्ट में लड़की कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली। इसके बाद हेल्थ विभाग को इसकी सूचना दी गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज जी दिवान को इसकी सूचना दी गई। युवती की मां अस्पताल में तीमारदार के तौर पर उसके साथ थी और ऐसे में उसे भी हेल्थ डिपार्टमेंट ने क्वारंटाइन कर लिया है। डाक्टरों के मुताबिक, युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसे मामूली बुखार की शिकायत है। हेल्थ विभाग के ओर से युवती की रिपोर्ट पुणे से क्रॉसचैक करवाई जा सकती है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है। शहर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने से शहरवासियों में खौफ  और भी बढ़ गया है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डा. जी दीवान की ओर से शहर में कोरोना वायरस को लेकर चल रही गतिविधियों व स्थिति के बारे में दिन में दो बार समीक्षा की जा रही है। उधर, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 22 मार्च से एक सप्ताह तक अंतरराष्ट्रीय विमानों के भारत आने पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि विदेशों से हो रहे संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है और अब 22 मार्च से भारत में विदेशों से कोई भी फ्लाइट नहीं आएगी। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि विमान और रेलवे में फिलहाल किसी तरह के रियायती टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। छात्रों, मरीजों और दिव्यांगों पर यह फैसला लागू नहीं होगा। आदेश में 65 वर्ष से अधिक उम्र (चिकित्सा कारणों को छोड़कर, जन प्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी और चिकित्सा विशेषज्ञों के अलावा) और दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है। निजी क्षेत्रों में काम करने वालों को घर से ही काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए (यह आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत लोगों पर लागू नहीं होगा)। भीड़ भाड़ को कम करने के लिए ग्रुप बी और सी के केंद्रीय कर्मचारियों को एक सप्ताह छोड़कर कार्यालय आने को कहा गया है। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक बड़ा फैसला करते हुए राजधानी के सभी रेस्टारेंट में बैठकर खाना खाने पर रोक लगा दी है। हालांकि लोग पैक करवाकर खाना ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App