कोरोना से लड़ने उतरा दुनिया का सबसे बड़ा टेनिस खिलाड़ी, अपने देश को दिए 8 करोड़

By: Mar 26th, 2020 11:40 am

Tennis great Roger Federer (Twitter)स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी अपने देशवासियों की मदद के लिए उतर आए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर एक मिलियन डॉलर से अधिक का दान किया है. उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ वह स्विट्जरलैंड के साथ है.सर्वाधिक 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का ने एक मिलियन स्विस फ्रैंक ($ 1.02 मिलियन, 943,000 यूरो, करीब 8 करोड़ रुपये) का दान किया है.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार स्विट्जरलैंड नौवां सबसे अधिक संक्रमण वाला देश है. स्विस स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 8,800 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां सोमवार तक 86 लोगों की मौत हुई थी.38 साल फेडरर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए. मिर्का और मैंने स्विट्जरलैंड के सबसे कमजोर परिवारों के लिए व्यक्तिगत रूप से एक मिलियन स्विस फ्रैंक दान करने का फैसला किया है.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App