कोविड 19 की जानकारी देगा विशेष ऐप

By: Mar 19th, 2020 12:03 am

एसआरएसआईएसटी के छात्र ने तैयार की एप्लिकेशन, मिलेगा फायदा

चंडीगढ़ – एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के डर की चपेट में आ गई है, ठीक उसी ही समय एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ  साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कट्टनकुलाथुर ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिसके जरिये कोरोना वायरस से संबंधित लाइव जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। कोरोनाऐप नाम के ऐप को एसआरएसआईएसटी के छात्र अनुपम तिवारी ने विकसित किया है। अनुपम अब एक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैकेट्रोनिक्स इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस-ईईसीएस में स्टार्टअप सेमेस्टर के यूसी बर्कले में स्टूडेंट हैं। अनुपम को यह विचार अपने साथियों के संग आया और उन्होंने इस ऐप को बनाया। वहीं ऐप के बारे में बताते हुए अनुपम ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर लोगों में डर इस समय सबसे अधिक स्तर पर है। ऐसे में इस ऐप में कोरोना वायरस से संबंधित सारी जानकारियां होना लोगों के लिए लाभप्रद होगा। अनुपम ने बताया कि इस ऐप का प्रोटोटाइप उन्होंने एक रात में ही बना लिया था। इसके बाद उन्होंने इस विचार को अपने दोस्तों के संग शेयर किया। दोस्तों को यह आइडिया पसंद आया और उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया। कोरोनाऐप मोबाइल ब्राउजर्स पर उपलब्ध है। इस पर क्लिक करके आप रेड डॉट से कोरोना वायरस से संबंधित मामलों के बारे में जान सकते हैं। इस ऐप को कोविड-19 डेटा जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल, डब्लूएचओ और ट्वीटर फीड को जोड़ा गया है, जिससे सही जानकारी लोगों तक पहुंच पाती है। अनुपम ने बताया कि इस ऐप को बनाने का प्रोसेस थका देने वाला था। जब हम इस ऐप को विकसित कर रहे थे, तो इस तरह का कोई दूसरा ऐप नहीं मौजूद था। वहीं वेबसाइट पर जो भी जानकारी थी, वो बहुत ज्यादा थी। इसे विकसित करने के लिए हमें कई रातें जागनी पड़ी। इसके लिए पूरे एक सप्ताह तक लगातार काम किया गया, जोकि बहुत ही महत्त्वपूर्ण था। अंत में हमारी मेहनत रंग लाई और हमने इसे विकसित कर लिया।  ऐप के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि हम एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहते थे, जहां पर कोरोना वायरस से संबंधित सभी जानकारी आप को मिल जाए। इसे ऐप पर आंकड़ों से लेकर बचाव की बुनियादी जानकारी तक दी गई है। इसके अलावा कोई भी इसमें कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी को डाल सकता है। यह ऐप रियल टाइम अपडेट होता है और इसमें डाटा सीडीसी और डब्लूएचओ से अपडेट होता है।

आसपास के इलाकों के संक्रमित लोगों की भी मिलेगी जानकारी

अनुपम तिवारी ने बताया कि हमारा ऐप दूसरे ऐप से इसलिए भी अलग है, क्योंकि यह स्थानीय स्तर पर लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देता है। फोन की लोकेशन और जियो मैप को अपने आप ही यह ऐप अपडेट कर देता है। इसकी मदद से उन्हें यह पता चल जाता है कि उनके आसपास के इलाके में कोरोना वायरस से संबंधित कितने मामले सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App