क्रिकेट मैच… एग्जाम में छात्रों को न हो दिक्कत

By: Mar 7th, 2020 12:20 am

डीआरडीए सभागार में उपायुक्त की एचपीसीए के बीच हुई मीटिंग, विशेष बंदोबस्त करने की दी हिदायतें

धर्मशाला – धर्मशाला में 12 मार्च को प्रस्तावित भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। इसके चलते शुक्रवार को डीआरडीए के सभागार में उपायुक्त राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षा बोर्ड के साथ ही मैच के आयोजन को देखते हुए परीक्षाओं में छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष बंदोबस्त करने की हिदायतें दी गई हैं। ब्वायज स्कूल व गर्ल्ज स्कूल धर्मशाला शहर में ही मुख्य केंद्र है, जो कि अधिक ट्रैफिक जाम सहित मैच के शोर-शराबे में परेशान हो सकते हैं। ऐसे में फाइनल परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाएगी। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा तथा यातायात को सुचारू बनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके साथ पार्किंग इत्यादि भी उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईपीएच तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी पेयजल तथा विद्युत की बेहतर व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला तथा स्टेडियम के आसपास स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार भारत तथा दक्षिण अफ्रीका की टीमें दस मार्च को गगल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके पश्चात एचपीसीए के होटल में रात्रि विश्राम होगा। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को दोनों की टीमें क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेंगी, जबकि 12 मार्च को क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कहा कि मैच के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है, खिलाडि़यों की सुरक्षा व्यवस्था बारे भी प्लान तैयार किया गया है। इससे पहले एचपीसीए के सचिव सुमित ने क्रिकेट मैच की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम डा. हरीश गज्जू, एसी टू  डीसी डा मदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

दस से चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

दस मार्च को भारत व साउथ अफ्रीका के धर्मशाला पहुंचने से पहले शहर के चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात कर दी जाएगी। एक हजार के करीब अधिकारियों और पुलिस जवानों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा होगा। इतना ही नहीं, जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही शहर के एंट्री प्वाइंट पर नाके लगाए जाएंगे और वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसमें शहर के प्रवेश द्वार शीला चौक, निचले सकोह हनुमान मंदिर और चड़ी रोड में भी नाके लगाकर शहर में प्रवेश करने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App