गंज बाजार होगा शिफ्ट

By: Mar 7th, 2020 12:22 am

शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए दाड़गी में स्थानांतरित करने की तैयारी, अनाज मार्केट और भट्टाकुफर की काठ मंडी भी होगी स्थानांतरित

शिमला-शिमला में आए दिन टै्रफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए कोई उचित कदम उठाना जरूरी है। इसे देखते हुए सरकार ले निर्णय लिया है कि गंज बाजार स्थित अनाज मंड़ी व भट्टाकुफर स्थित काठ मंडी को टूटीकड़ी  बाईपास पर दाड़गी का बगीचा में स्थानांतरित किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में टै्रफिक जाम से भी राहत मिलेगी। बता दें कि इस कार्य के लिए पहले भी कई बार चर्चाएं की गई थीं, लेकि न इसे लागू नहीं किया गया था। ऐसे में अब सरकार ने यह निर्णय लिया है तो शहरवासियों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है। शिमला शहर में बढ़ती जनसंख्या और टै्रैफिक जाम, संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ, अधिक भीड़ जैसी समस्याओं से हर कोई अवगत है। इन समस्याओं से निपटने के लिए कुछ संसाधनों व अभिकरणों के वर्तमान स्थान में परिर्वतन आवश्यक है। खास बात तो यह है कि इस नई मंड़ी में आधुनिक सुविधाओं जैसे कि ई-शौचालय, सीसीटीवी, आधुनिक लदान सुविधाएं, पार्किंग, सोलन पैनल का भी प्रावधान किया जाना है। शिमला में शहर का संकरापन दूर करने के लिए गंज बाजार को शहर से बाहर किया। बजट के दौरान यह प्रस्तावित रहा कि गंज बाजार को इसी तरह से शहर को बाजार टूटीकंडी बाईपास भेजा जाना प्रस्तावित है। इसी तरह मंडी में पार्किंग और कामर्शियल परिसर बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया है। इससे बाजार में संकरापन दूर होगा, वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से स्थान मिल सकेगा। शहर में वाहनों की संख्या अधिक देखी जा रही है उसके मुताबिक पार्किंग की सुविधा से आम लोग परेशान हैं। संसाधनों के विकास से और सुविधाओं की कमी से लोगों को राहत देने के लिए बेहतरीन प्रयास है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में टै्रफिक से निजात और लोगों को पार्किंग के लिए भी राहत मिल सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App