गग में सजा जिला स्तरीय कलच्रल व आर्ट मेला

By: Mar 3rd, 2020 12:02 am

आनंदपुर साहिब – एक नूर कलां क्लब गग द्वारा नेहरू युवा केंद्र रूपनगर के सहयोग से जिला यूथ कोआर्डीनेटर पंकज यादव के दिशा-निर्देशों पर जिला स्तरीय कल्चर्ल व आर्ट मेला करवाया गया। इस मौके पर पंजाबी विरसे व पुरातन वस्तुएं जो आम घरों में होती हैं, की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें छात्रों ने उत्साह से हिस्सा लिया। वहीं इस प्रदर्शनी की जजमैंट मिथलेश शर्मा, बद्दल कालेज रूपनगर व ऋषि देव जोशी, केसी कालेज पंडोगा ने की। इस अवसर पर प्रो. जीएस सीनियर प्रोफैसर शिवालिक कालेज नंगल बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पंजाबी विरसे में जितनी अमीरी है वह किसी और विरसे में मौजूद नहीं है। इस लिए पंजाबी विरसे की राष्ट्रीय स्तर पर अलग ही पहचान है। इस मौके पर स्टेट अवार्डी फौरन चंद बतौर विशेष मेहमान पधारे। कला सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है बल्कि रोजी रोटी का साधन भी बनती जा रही है। कला जहां अच्छी तंदरूस्ती पैदा करती है वहीं समाज को आपस में जोड़ती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App