गुडि़या को न्याय दिलाने के लिए  फिर सड़कों पर उतरेंगे

By: Mar 12th, 2020 12:22 am

बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान उठाई फिर से जांच की मांग, जनता ने एक बार फिर बनाया मन

ठियोग-कोटखाई के बहुचर्चित गुडि़या कांड का मामला फिर से एक बार मुखर होने लगा है। जांच से नाखुश लोगों ने फिर से सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने की तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को ठियोग लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कोटखाई क्षेत्र के गुडि़या मामले को लेकर जनता ने एक मर्तबा फिर से सरकार से इस मामले में जांच की मांग उठाई है। पूर्व जिला परिषद सदस्य सोहन ठाकुर ने पत्रकारों को संबेधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसने प्रदेश को शर्मसार किया था। इस मामले को भटकाने में सीबीआई द्वारा जांच भी कोई संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि गुडि़या बलात्कार मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में एक से ज्यादा व्यक्ति के संलिप्त होने का खुलासा हुआ है । सोहन ठाकुर ने कहा कि मामले को शुरू से दबाने का प्रयास किया गया और अभी भी इस मामले में कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है और परिजनों सहित स्थानीय लोग इस जांच से पूरी तरह से नाखुश है। इसके बाद इस बात को लेकर एक मर्तबा फिर से जनता सड़कों पर उतरने के लिये रूपरेखा तैयार कर रही है। इस मौके पर स्थानीय निवासी संदीप वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। जबकि हालही में इस मामले में अपने ब्यान में बताया कि पुलिस की एक आला अधिकारी ने कोर्ट में दिए अपने ब्यान स्पष्ट किया है कि उन्हें इस मामले को दबाने के लिए पुलिस के ही आलाधिकारियों ने दबाव बनाया था। अब एक मर्तबा फिर से इस मामले में सरकार से मांग को लेकर अंदोलन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुडि़या मामले को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की तैयारियां की जा रही है। इसके बाद पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार होगी। इस मौके पर महेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, बालकृष्ण बाली के अलावा कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App