चौहारघाटी में चार मकान स्वाह, 49 लाख का नुकसान

By: Mar 12th, 2020 12:30 am

होली के दिन सुलगी लपटों ने बरपाया कहर

पद्धर – उपमंडल पद्धर के दुर्गम क्षेत्र चौहारघाटी की पंचायत लपास के रुलंग में मंगलवार सुबह  अचानक आग लगने से चार मकान जलकर राख हो गए। आग लगने के कारण चार परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस घटना में 49 लाख से अधिक के नुकसान का आकलन किया गया है। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिशें की, लेकिन आग को नहीं बुझाया जा सका। वहीं, इस घटना के बाद अब चार परिवारों सिर से छत छिन चुकी है। इसके साथ ही कपडे़, खाने-पीने के सामान और अन्य सामान की भी किल्लत हो गई है। पंचायत के उपप्रधान रमेश कुमार ने बताया कि गांव रुलंग में नेक राम पुत्र स्वारू राम, चेत राम पुत्र स्वारू राम, रामलाल पुत्र स्वारू राम, मीना राम पुत्र प्रेम सिंह के घरों में अचानक आग लग गई। इससे सभी के मकान देखते ही देखते राख हो गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। उपप्रधान ने बताया कि उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने आग को काबू करने के लिये काफी प्रयास किए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उधर, मौके पर जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जय चंद ने बताया कि आग से लगभग 49 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने कहा कि  राजस्व विभाग के कर्मचारी भी घटना स्थल पर डटे हुए हैं और नुकसान का सही आकलन कर रहे हैं। उधर, एसएचओ पद्धर जसवंत सिंह ने बताया कि आग लगने की कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर व द्रंग भाजपा अध्यक्ष दलीप कुमार ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App