दिल्ली में 48 घंटे के अंदर करीब 50 पॉजिटिव केस, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 97

By: Mar 31st, 2020 10:39 am

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 97 (फोटो-PTI)दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. पिछले दो दिनों में कोरोना के करीब 50 नए मामले आए हैं. इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है. तमाम फैसले लिए जा रहे हैं. इस बीच नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.शुरुआत दिल्ली से करते हैं. दिल्ली में अब तक 97 केस आए हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 5 लोग ठीक हो गए हैं. यानि अभी 90 केस एक्टिव हैं, जिसमें एक विदेशी है. दिल्ली के आरजीएसएसएच में कोरोना के 26 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 2168 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 1846 की रिपोर्ट आ गई है.

इसके अलावा दिल्ली में अब तक 21628 लोगों को होम क्वानरटीन किया गया है. इसमें से 19989 लोग अभी क्वारनटीन हैं, जबकि 1639 लोगों का क्वारनटीन समय पूरा हो चुका है. इसके अलावा 20675 विदेश से आए लोगों को होम क्वारनटीन किया गया था, जिसमें से 4200 लोग अभी भी क्वारनटीन में हैं.

जमात के मरकज को खाली कराया गया

उधर, निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से करीब 200 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है. इनमें से कई कोरोना संदिग्ध हैं. इस बीच दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना संदिग्ध सभी 6 डॉक्टरों और 4 नर्सों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App