नगर निगम में भ्रष्टाचार पर होगा वार

By: Mar 19th, 2020 12:02 am

शिवसेना चंडीगढ़ में करेगी कमेटियों का गठन, रिश्वतखोरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

चंडीगढ़ – बुधवार को शिवसेना चंडीगढ़ की एक बैठक सेक्टर 39 वाटर वर्क्स में हुई। इसकी अध्यक्षता परमजीत सिंह राजपूत ने की। इसमें शिवसेना नेताओं ने नगर निगम गरीब जनता और मजदूरों को परेशान करने का आरोप लगाया। परमजीत ने कहा कि शिवसेना चंडीगढ़ में कमेटियों का गठन करके लोगों की समस्याएं हल करेगी। इसके लिए हर सेक्टर में पांच लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। इसके बाद चंडीगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक अलग से टीम तैयार की जाएगी। ये टीम रिश्वत मांगने वाले सरकारी कर्मचारी के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएगी। इसे लेकर शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सोमवार को सीबीआई डायरेक्टर चंडीगढ़ और विजिलेंस हेड से मुलाकात करेगा। परमजीत ने कहा कि मणिमाजरा में दलालों के माध्यम से होने वाले काम बंद करवाए जाएंगे। वर्तमान में नगर निगम मणिमाजरा दलालों का बहुत बड़ा अड्डा बन गया है। यहां बड़ी संख्या में अधिकारी भ्रष्टाचटार में लिप्त हैं। वे लोगों के काम नहीं करते हैं जिस कारण उन्हें दलालों का सहारा लेना पड़ता है। इसके लिए भी एक कमेटी बनाई गई है जो कि मणिमाजरा नगर निगम पर ध्यान ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने बताया कि हाल में शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के सभी गांवों का दौरा किया था। गांवों में सड़कों की हालत बहुत खस्ता है। इन्हें जल्द ठीक करवाने के लिए नगर निगम कमिश्नर केके यादव से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा शिवसेना की ओर से चंडीगढ़ के सभी सेक्टरों और गांवों में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, मोहित शर्मा, अखिलेश, आकाश सक्सेना, राजीव अग्निहोत्री, अर्जुन, जसविंदर कुमार जस्सी, रवींद्र पांडे, हासिम अहमद, संदीप , शिवमंगल सिंह, ड्राइवर यूनियन के प्रमुख राजकुमार व पंजाब सिंह आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App