नवरात्र में एक घंटा पहले खुलेंगे और बंद होंगे मंदिर

By: Mar 17th, 2020 12:01 am

शिमला  -कोरोना  पर मंदिरों क ो भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। आगामी नवरात्र में श्रद्धालुओं के आने की संभावना देखते हुए मंदिरों में विशेष व्यवस्था कायम करने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा कोरोना संक्रमण से श्रद्धालुओं के बचाव के संबंध में जारी सलाह अपनाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिरों के खुलने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व तथा बंद होने के एक घंटा बाद के समय को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि मंदिर में श्रद्धालुओं के एकत्रीकरण से बचा जा सके। सभी जिलों के मंदिरों में साफ-सफाई की विशेष समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक मंदिरों में इस दौरान श्रद्धालुओं के हाथ धोने के लिए पर्याप्त पानी तथा साबुन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। निर्देश के मुताबिक श्रद्धालुओं में उचित दूरी बनाए रखने के संबंध में विभिन्न जगहों पर सूचना पट्ट अथवा साइन बोर्ड स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंदिरों में साफ-सफाई के संबंध में भी प्रचार सामग्री वितरण कर जानकारी प्रदान की जाए।

डीसी से लेनी होगी भंडारे की अनुमति

नवरात्र के दौरान मंदिरों में करवाए जाने वाले आयोजनों की परमिशन भी जिला उपायुक्त से लेनी होगी। उन्हें बताना होगा कि मंदिर में क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, कितने लोग एकत्रित होने की संभावना है। कार्यक्रम कब से और कब तक आयोजित किया जाएगा। बिना परमिशन कोई आयोजन नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App