निजी विश्वविद्यालय अध्यक्ष की जमानत याचिकाएं रद्द

By: Mar 21st, 2020 12:01 am

सोलन – डिग्री फर्जीबाड़ा प्रकरण में मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन को राहत नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार चेयरमैन ने फर्जी डिग्री के तीन अलग-अलग मामलों में जमानत याचिकाएं कोर्ट में लगाई थीं। हालांकि इन पर गत बुधवार को ही सुनवाई पूरी हो गई थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। अब शुक्रवार को इन याचिकाओं को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद चेयरमैन की मुश्किलें और बढ़ सकती है। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जो कि इन दिनों ज्यूडिशियल रिमांड पर है। इनमें निजी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं। दूसरी ओर बीते दिनों धर्मपुर थाना में फर्जी डिग्री को लेकर महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस ने विवि से कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क को जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिंक लैब भेजा गया है। हालांकि अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App