मनोला और गरगंड में परखी 290 की सेहत

By: Mar 7th, 2020 12:21 am

एनएचपीसी के निःशुल्क शिविर में लोगों ने लिया स्वास्थ्य सुविधा का लाभ

चंबा- एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व व सतत विकास योजना के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत मनोला, जीएचएस मनोला एवं गरगंड में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संदीप बत्रा महाप्रबंधक सिविल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान क्षेत्र से संबंध रखने वाले 290 से अधि लोगों की बीपी, हीमोग्लोबिन, शुगर, ईसीजी सहित अन्य तरह की विभिन्न बिमारियों की जांच की गई। श्विर में क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं डा. पुलक तरफदार, डा. ईभा कुमारी, डा. आशीष कुमार रसिया एवं मेडिकल स्टाफ  सदस्यों ने मरीजों की जांच करने के साथ विभिन्न तरह की बिमारियों ग्रस्त मरीजों को निशुल्क दवाईयां वितृत की। इस मौके पर जय प्रकाश उप महाप्रबंधक वित्त, यूएस, छेत्री वरिष्ठ प्रबंधक सिविल, शिक्षक सुभाष चंध महर पंचायत प्रधान प्रधान आर्मिक टंडन, उपप्रधान सुभाष ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे। एनएचपीसी प्रबंधन का कहना है कि उनके द्वारा समय-समय पर निशुल्क चिक्तिसा शिविर सहित अन्य तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App