मोहाली में एक पॉजिटिव केस

By: Mar 25th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – मोहाली में एक और फेज पांच में पॉजिटिव केस आने के बाद कर्फ्यू में ढील दिए जाने के फैसले को वापस ले लिया गया है। जिलाधीश गिरीश दयालन ने एक बयान जारी कर अगले आदेश तक मोहाली में कर्फ्यू में दी जाने वाली घोषित छूट को वापस ले लिया है। वहीं दूसरी ओर मोहाली में कर्फ्यू में ढील दिए जाने के फैसले को वापस ले लिया गया है। उधर प्रशासन ने कर्फ्यू में कुछ घंटे ढील देने की तैयारी कर ली है, लेकिन यह ढील पूरे शहर में एक साथ नहीं दी जाएगी। सेक्टर वाइज कर्फ्यू में सामान खरीदने और जरूरी चीजों के लिए ढील दी जाएगी। किस सेक्टर में किस समय ढील रहेगी, इसकी जानकारी डीसी ऑफिस द्वारा जारी की जाएगी। इससे पहले कर्फ्यू में एक साथ ढील देने का फैसला लिया गया था, लेकिन लोगों की भीड़ पूरे शहर में एक साथ न उमड़े, इसलिए अब एक सेक्टर के बाद दूसरे में ढील देने का फैसला लिया गया है। प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परीदा ने एक वीडियो संदेश जारी कर चंडीगढ़ के लोगों से संयम बरतते हुए घर में रहने का आग्रह किया है। परीदा ने कहा कि उन्हें मालूम है कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई। कई जगह दूध और सब्जी की सप्लाई नहीं हुई है, लेकिन नगर निगम कमिश्नर केके यादव इन सब चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में जुटे हुए हैं। उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि घरों में बहुत सारे बुजुर्ग अकेले हैं। उनका ध्यान रखने वाले भी उन तक नहीं पहुंच पाए। आरडब्ल्यूए, एनजीओ और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की मदद से उनको जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वह घरों में रहते हुए संयम बनाए रखें। उन तक सभी जरूरी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। लेबर क्लास कंस्ट्रक्शन वर्कर को रेडक्रॉस निःशुल्क भोजन वितरित कर रही है। जिन लोगों के पास खानेपीने की कोई व्यवस्था नहीं है, उन्हें भी 10 रुपए में यह खाना दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App