यस बैंक के संकट से बाजार में कोहराम, 50% गिरा शेयर, सेंसेक्स 1400 अंक नीचे

By: Mar 7th, 2020 12:01 am

शेयर बाजार धड़ाम होने से निवेशक परेशान (फाइल फोटो: Getty Images)कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गया. सुबह 11 बजे तक यस बैंक का शेयर करीब 50 फीसदी टूटकर 18.45 रुपये पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला. सिर्फ 74 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 802 शेयरों में गिरावट आई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, आरआईएल औरआईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे.

क्या है यस बैंक का संकट

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है.

इसकी वजह से देश भर के यस बैंक ग्राहकों में डर कायम हो गया है और गुरुवार रात कई शहरों में यस बैंक के एटीएम में ग्राहकों की कतारें देखी गईं.

हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने संकटग्रस्त यस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक रूप से (in principle) मंजूरी दे दी है. यानी अगर सबकुछ ठीक रहा तो आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की हिस्‍सेदारी होगी. गुरुवार को ऐसी खबर आने के बाद यस बैंक के शेयर करीब 26 फीसदी की उछाल के साथ 37 रुपये पर पहुंच गए थे.

चीन के बाहर कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जाने से दुनिया भर के शेयर बाजारों मेंघबराहट बढ़ी है. शुक्रवार को एश‍ियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई.

सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स की हालत

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार

मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 38,604.25 पर खुला था, लेकिन बाद में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और अंत में सेंसेक्स 61. 13 अंक की मजबूती के साथ 38,409.48 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 11,306 पर खुला और अंत में निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 11,269 पर बंद हुआ.

गुरुवार को बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. दोपहर 12.19 बजे तक सेंसेक्स 38880 तक पहुंच गया था. इस तरह सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर के मुकाबले करीब 276 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 479 अंकों तक टूटा. सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर 38,880 और सबसे निचला स्तर 38401 था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App