युवा जीवन कौशल अपना बदलें किस्मत

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

विवेक अत्रे की ‘फाइंडिंग सक्सेस विद इन-52 लाइफ  स्किल्स’ किताब लांच

चंडीगढ़-जाने-माने प्रेरक वक्ता (मोटिवेशनल स्पीकर) लेखक और पूर्व आईएएस अधिकारी, विवेक अत्रे ने सेक्टर-31 स्थित कॉन्फेडरेशन ऑफ  इंडियन इंडस्ट्रीज सीआईआई के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में अपनी नई किताब ‘फाइंडिंग सक्सेस विद इन-52 लाइफ स्किल्स’ को लांच किया। इस किताब में युवा भारतीयों के लिए 52 लाइफ  स्किल्स (जीवन कौशल) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जिनकी मदद से वे अपनी किस्मत खुद लिखने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। बुक लांच के मौके पर यूटी प्रशासक के सलाहकार, मनोज परिदा और पूर्व सेना प्रमुख, जनरल वीपी मलिक (रिटायर्ड) विशेष तौर पर उपस्थित थे। अइस मौके पर पूर्व सेना प्रमु, जनरल वीपी मलिक रिटायर्ड ने कहा कि ष्ष्जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिएए सभी को न सिर्फ  ज्ञान की आवश्यकता होती है, बल्कि एक सकारात्मक दृष्टिकोण, कम्युनिकेशन (संचार) में कुशल कौशल, और अलग-अलग स्थितियों को संभालने और संभालने के लिए योग्य क्षमताओं की आवश्यकता होती है। इस किताब में, विवेक अत्रे ने युवाओं के लिए इस तरह के सरल अभी तक व्यावहारिक सुझाव प्रदान करने में एक अद्भुत काम किया है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यूटी प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि यह एक जीवन बदलने वाली पुस्तक है और लेखक के पास लेखन के लिए एक प्राकृतिक स्वभाव है, लेखन का यह प्रवाह भीतर से आता है। उनके आध्यात्मिक झुकाव के साथ उनके प्रशासनिक अनुभव ने बेहतरीन लाइफ  स्किल्स को सामने लाने में काफी मदद की है। यह किताब युवाओं के लिए बाइबल होनी चाहिए। लांच के मौके पर, लिप्पी परिदा, लेखक, पेंटर और यूटी सलाहकार मनोज परिदा की पत्नी, भी विवेक अत्रे और उनकी पत्नीए  नीना अत्रे के साथ मौजूद थीं। परिदा ने कहा कि मोटिवेशनल स्पीकर, विवेक अत्रे ने अपनी नई किताब में युवाओं को सफलता और खुशी खोजने के लिए मार्गदर्शन करने का एक शानदार प्रयास किया है। किताब हमें 52 जीवन कौशल प्रदान करती है जो निश्चित रूप से युवाओं को इस प्रतिस्पर्धी विश्व में अपनी जगह बनाने में मदद करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App