लाहौर से लौट रहे 29 भारतीय वाघा बॉर्डर पर फंसे, मोदी से मांगी मदद

By: Mar 19th, 2020 10:57 am

वाघा बॉर्डर पर फंसे कई भारतीयकोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन जैसा माहौल है. भारत सरकार ने कई जमीनी बॉर्डर को बंद कर दिया है, ताकि बिना चेकिंग के कोई अंदर ना पाए. इस बीच भारत-पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर भारतीयों का एक ग्रुप फंसा हुआ है. ये ग्रुप लाहौर में फंसा हुआ है और भारत वापसी का इंतजार कर रहा है. 29 लोगों के इस ग्रुप ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.इस ग्रुप के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘हमारा 29 भारतीयों का एक ग्रुप है, जो लाहौर से वापस अमृतसर आ रहा था. हम पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर के जरिए आए हैं, लेकिन भारत में प्रवेश के वक्त हमें बताया गया कि हम अपने ही देश में वापस नहीं आ सकते हैं. और हमें दुबई के रास्ते से वापस आना होगा’.इसी ग्रुप के अन्य सदस्य राजीव ने एक ट्वीट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को टैग करते हुए लिखा, ‘हैलो, सर. हम लाहौर में फंसे हैं, हम PSL के लिए यहां पर आए थे और 32 लोग यहां पर मौजूद हैं. फ्लाइट रद्द हो गई हैं, क्या हम वाघा बॉर्डर से वापस आ सकते हैं’.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App