लेट पेमेंट सरचार्ज नहीं लेगा बिजली बोर्ड

By: Mar 23rd, 2020 12:01 am

बिलासपुर – हिमाचल में कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों से बचने के उपायों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने भी कई अहम निर्णय लिए हैं। इसके तहत अपने उन विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिलों में 15 अप्रैल तक लेट पेमेंट सरचार्ज को नहीं लेने का निर्णय लिया है, जिन्होंने अभी तक निर्धारित तिथि तक विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किया है। यह निर्णय स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा लिया गया है। इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग व हिमाचल सरकार द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए भीड़ आदि से बचने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि ऑनलाइन विद्युत बिल जमा करने की सुविधा विद्युत उपभोक्ताओं को कई तरीकों से उपलब्ध करवाई जा रही है। बोर्ड के अनुसार वेबसाइट पर क्विक पेमेंट तथा रजिस्ट्रेशन करवाकर विद्युत बिल देने की सुविधा मुख्य रूप से उपलब्ध है। इसके साथ ही प्ले स्टोर व ऐप स्टोर से बिजली बोर्ड की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करके भी बिजली बिलों का भुगतान आसानी से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन सुविधा भीम, नेफ्ट, आरटीजीएस, पेटीएम, भारत बिल भुगतान इत्यादि के माध्यम से भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन बिल भुगतान सुविधा बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बोर्ड के किसी भी कार्यालय या टोल फ्री नंबर 1912 या 1800-180-8060 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App