श्रीमन अस्पताल में विश्व श्रवण दिवस

By: Mar 5th, 2020 12:02 am

जालंधर – श्रीमन अस्पताल जालंधर की तरफ से विश्व श्रवण दिवस पर रेडक्रॉस डेफ स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डा. अमित गुप्ता ने बताया कि बच्चों में बचपन से ही श्रवण शक्ति कम होने का पता चलने पर इसका इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि सुनने में असमर्थ लोगों के लिए शिक्षा और रोजगार के बेहतरीन साधन होने चाहिए आधुनिक तकनीक से मरीजों को दवाइयों व ऑपरेशन से उन्हें सुनने के लायक बनाया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ब्लैक बोर्ड, पेंसिल व कापियां बांटी। इस दौरान डा. अमित गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि थीम 2020 ‘जीवन के लिए तैयार रहना सुनने की क्षमता को कम न होने देना।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App