सनसनी… मलबे में लापता की लाश

By: Mar 12th, 2020 12:22 am

20 फरवरी से गायब था अभागा, ग्रामीण ने बगोथ गांव में शव देख पुलिस को दी सूचना, परिजनों को लाश सौंप जांच शुरू

चुवाड़ी-भटियात उपमंडल की कथेट पंचायत के गोधरा गांव से शिवरात्रि से एक दिन पूर्व लापता चमन सिंह का परछोड़ में मलबे में दफन गली-सड़ी हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया है, जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ग्रामीण की मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलु की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को परछोड़ पंचायत के बगोथ गांव के उपरी धार को जाने वाले रास्ते से गुजरते वक्त ग्रामीण की नजर मलबे से इंसानी कपडे़ के बाहर निकले हिस्से पर पड़ी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर उस हिस्से में खुदाई कार्य करवाया तो मलबे के नीचे गली-सड़ी हालत में लापता चमन का शव बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी डल्हौजी रोहिन डोगरा की अगवाई में पुलिस के अलावा एसडीएम भटियात बच्चन सिंह तथा पंचायत के नुमाइंदे भी मौजूद रहे। बता दें कि 20 फरवरी से लापता चमन सिंह पुत्र रंगील सिंह के परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद 23 फरवरी को पुलिस थाना चुवाड़ी में चमन सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर लापता युवक की तलाश में सर्च आप्रेशन भी चलाया था, लेकिन लापता युवक का कोई भी सुराग नहीं लगा। इसी बीच पुलिस को गत रोज चमन का मलबे के नीचे दफन गली-सड़ी हालत में शव बरामद हुआ है। उधर, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने लापता चमन का मलबे में दफन गली-सड़ी हालत में शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App